जसप्रीत बुमराह का कमाल, 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिए चुना गया। जसप्रीत बुमराह ने वर्ष 2024 में हर प्रारूप में कौशल, निरंतरता और सटीक प्रदर्शन में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की। 31 वर्ष के बुमराह को मंगलवार को आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया और उन्हें वर्ष की टेस्ट टीम में भी जगह मिली। जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर पुरुष क्रिकेट का शीर्ष सम्मान हासिल किया।

आईसीसी ने कहा, जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया । वर्ष 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाये रखा। बुमराह से पहले भारत से राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को यह पुरस्कार मिल चुका है। 

आईसीसी ने कहा, बुमराह के कौशल की झलक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिलती है जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया और साल के आखिर में उनके नाम 907 अंक रहे जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिये सर्वोच्च हैं।

ये भी पढे़ं : न्यूजीलैंड की Amelia Kerr ने रचा इत‍िहास, ICC का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीतने वाली अपने देश की पहली क्रिकेटर बनीं

संबंधित समाचार