Lucknow News : मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मां का पर्स चोरी, खाते से निकले 1 लाख रुपये
लखनऊ, अमृत विचार : पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मां का पर्स चोरी हो गया। चोरों ने उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से 1 लाख रुपये पार कर दिए। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना महानगर कोतवाली ट्रांसफर कर दी गई है। जिन एटीएम बूथ से रुपये निकाले गए है। वहां के सीसी कैमरों के फुटेज बैंक अधिकारियों से मांगे गए हैं।
विजय खंड -1 निवासी 80 वर्षीय ऊषा अवस्थी का खाता स्टेट बैंक में है। 16 जनवरी को वह निजी कार्य से पुलिस लाइन गई थी। इसी दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में 10 हजार, एटीएम कार्ड, घर की चाभी और अन्य सामान था। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर रुपये निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए।
ऊषा ने मोबाइल चेक किया तो पता चला कि खाते से 10-10 हजार कर 1 लाख रुपये निकाले गए हैं। मैसेज देख पीड़ित ने बैंक ने सूचना देकर कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- Lucknow accident : डिवाइडर से टकराकर पेड़ में घुसी बुलेट, सैन्यकर्मी और बैंक मैनेजर की मौत
