बिहार में मेडिकल टेक्नीशियन को पीट-पीट कर मार डाला, मरीज को लाने गई थी एंबुलेंस...गड्ढे में पलटने पर शुरू हुआ बवाल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गया। बिहार में गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बीह गांव में बुधवार को एक गर्भवती महिला को लाने गई एंबुलेंस के गड्ढे में पलटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में मौजूद ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को पीट-पीट कर मार डाला। जानकारी के अनुसार, बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बीह गांव की आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी की सूचना पर एंबुलेंस मरीज लेने गई थी। एंबुलेंस बैक करते समय मरीज समेत गड्ढे में गिरकर पलट गई। चालक ने काफी प्रयास किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं निकाल सका। इस पर कुंदन ने अस्पताल में फोन कर दूसरी एंबुलेंस मंगवाई।

इसी दौरान एंबुलेंस कर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। चालक मौके से भाग गया लेकिन कुंदन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और ईंट-पत्थरों से पीट-पीट कर मार डाला। दूसरी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंदन को सड़क किनारे मृत पड़ा पाया। पुलिस को ऐसा लगा कि कुंदन जिंदा है, इसलिए वे उसे पहले राजगीर ले गए। वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी एंबुलेंस कर्मियों को विश्वास नहीं हुआ और वे उसे पावापुरी ले गए। वहां भी उसे मृत बताने पर वे शव को लेकर नीमचक बथानी सरकारी अस्पताल आ गए। घटना की सूचना कुंदन के परिजनों को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इस बीच नीमचक बथानी के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, घटना को लेकर एंबुलेंस कर्मी वाहन के साथ गया समाहरणालय पहुंच गए और समाहरणालय का घेराव किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर वे सड़क पर बैठ गए, जिस कारण घंटों यातायात बाधित रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू और अनुमंडल अधिकारी (सदर) किसलय श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस कर्मियों को समझाया बुझाया। काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया।

अनुमंडल अधिकारी (सदर) किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि एंबुलेंस पर सवार एक टेक्नीशियन की ग्रामीणों की पिटाई से मौत की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा कई तरह की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। पूरे घटनाक्रम पर नजर है। फिलहाल सड़क जाम को हटा दिया गया है। 

ये भी पढे़ं : पीएम मोदी का दिल्लीवासियों से वादा, भाजपा सरकार बनी तो राजधानी दुनिया का एक मॉडल शहर बनेगी

 

संबंधित समाचार