Sitapur News: सीतापुर-दिल्ली हाइवे पर टाटा मैजिक पलटी, 16 मजदूर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। खैराबाद थाना क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप अचानक एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कर्नाटक से मजदूरी करके घर लौट रहे खीरी जिले के 16 मजदूर घायल हो गए। जिनमें से 9 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। 

फरदाहन थाना क्षेत्र के कोरारा गांव से 16 मजदूर करीब 2 महीने पहले काम की तलाश में कर्नाटक गए हुए थे। जहां पर धान लगाने का काम मिल गया तो उन्होंने मजदूरी की। करीब चार दिन पहले सभी मजदूर काम खत्म होने के बाद ट्रेन से गुरुवार की सुबह लखनऊ पहुंचे। 

8

लखनऊ से एक टाटा मैजिक भाड़े पर लेकर सभी मजदूर अपने गांव वापस जा रहे थे, जैसे ही वाहन टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तो अचानक का नियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 16 मजदूर घायल हो गए। 

इन्हें लाया गया जिला अस्पताल

राजकुमार पुत्र कंधई (2) अमर पुत्र परमेश्वर (3) धर्मेंद्र पुत्र जगमोहन (4) अमन पुत्र बिजुआ (5) विपिन पुत्र परमेश्वर (6) बोगदे पुत्र तेजी (7) विश्राम पुत्र कंधई (8) मिथुन पुत्र प्रताप (9) संतोष पुत्र रामस्वरूप। 

फौरन पहुंच गई इलाकाई पुलिस 

घटना की जानकारी मिलने पर फौरन कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका हाल-चाल लेने सीओ अमन सिंह भी पहुंचे।

संबंधित समाचार