गोंडा: बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले 4 स्कूल, बाहर घूमते मिले नौनिहाल...नोटिस जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को रुपईडीह व कटरा बाजार ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार स्कूल बंद पाए गए। बच्चे स्कूल के बाहर घूमते मिले। वहीं प्राथमिक विद्यालय उमरिया की प्रधानाध्यापक समेत तीन स्कूल के शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर जवाब मांगा है। 

बीएसए अतुल तिवारी ने बुधवार को रुपईडीह ब्लॉक के पीएम श्री स्कूल बनगाई, कंपोजिट स्कूल चौखडिया, कंपोजिट स्कूल गोकरन शिवाला व प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय यह सभी स्कूल बंद मिले। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे परिसर में खेलते पाए गए। इस पर बीएसए ने सभी का वेतन रोककर उनसे पांच दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है। कंपोजिट स्कूल सहजनवा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक बसंती मौजूद रहीं, जबकि सहायक अध्यापक रेनुका जायसवाल, विनीता सिंह, प्रियंका व शिक्षामित्र सुमन पांडेय गैरहाजिर मिली। अनुचर शिवम तिवारी भी कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए। 

प्राथमिक विद्यालय भगवानदीनपुरवा  में प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मिश्रा, सहायक अध्यापक आलोक वर्मा व शिक्षामित्र निशा मिश्रा, सीमा रानी व गायत्री देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं। कटरा बाजार ते प्राथमिक विद्यालय उमरिया की प्रधानाध्यापक तयबुननिशा हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से गायब मिलीं। यहां 55 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद सिर्फ चार बच्चे स्कूल में मौजूद मिले। स्कूल में गंदगी फैली मिली। इस पर बीएसए अतुल तिवारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, 9 घायल...6 की हालत गंभीर 

संबंधित समाचार