महाकुंभ में 'The Great Khali'... संगम में नहाते हुए फैन्स ने रेसलर को घेरा, सेल्फी लेने की लगी होड़
अमृत विचार, प्रयागराज : दुनिया के जाने माने रेसलर दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली ने महाकुंभ के अवसर पर गुरुवार को यहां संगम में पवित्र डुबकी लगायी।
महाकुंभ में तैयारियों की तारीफ करते हुये उन्होने कहा “ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं। योगी जी ने जो व्यवस्थाएं की हैं वो सराहनीय हैं। महाकुंभ में इतनी भीड़ देखने लायक है। पूरी दुनिया के लिए इतिहास में यह पहला मौका होगा जब एक स्थान पर इतनी बड़ी आबादी एकत्र हुयी हो।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पहुंचे महाकुंभनगर, किया स्थलीय निरीक्षण
