लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में युवक का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के गांव दीपनगर के निकट दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में एक युवक का शव लटका देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया। शव की पहचान कोतवाली चंदन चौकी के गांव ढखैनी निवासी चुन्ना (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ग्राम पंचायत कड़िया के मजरा दीपनगर निवासी कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ गए थे। इसी बीच उनकी नजर पेड़ से लटक रहे एक युवक पर पड़ी। उसके गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। युवक का शव लटका देखे जाने की खबर मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और सूचना तिकुनिया पुलिस को दी। मौके पर बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव नीचे उतारा। शव की पहचान कोतवाली चंदन चौकी के पड़ोसी गांव ढखैनी निवासी चुन्ना पुत्र भिखू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चुन्ना दीपनगर में एक फार्म हाउस पर नौकरी करता था। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई तहरीर आती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: निकाह के एक साल बाद पत्नी को दिया तलाक, विरोध करने पर पीटा...घर से निकाला

संबंधित समाचार