लखीमपुर खीरी: पहले सवारियां उतारीं फिर सुनसान जगह महिला से वैन में की दरिंदगी
महिला से वैन में रेप करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शाहजहांपुर से लखीमपुर किसी काम से आई एक महिला से बुधवार की रात वैन चालक ने रेप किया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का चालान करते हुए पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है।
हरदोई जिले की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने बताया कि वह अपने निजी काम से शाहजहांपुर गई थी, जहां से वह बुधवार को ओमनी वैन में सवार होकर लखीमपुर आ रही थी। ओमीनी कार में छह सवारियां थी। सभी को रास्ते में उतारने के बाद चालक महिला को लखीमपुर लेकर आया था। कार में अकेली महिला होने का फायदा उठाते हुए कार चालक ने उसे बेहजम मार्ग पर सुनसान जगह पर ले गया और कार में ही उसके साथ रेप किया। किसी तरह चालक के चंगुल से छूटने के बाद रात करीब ढाई बजे पीड़िता ने यूपी 112 पुलिस को कॉल कर पर घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित महिला को कोतवाली लाई और आरोपी चालक की उससे पहचान कराई। पहचान होने पर पुलिस ने फरधान निवासी आरोपी चालक बृजेश मिश्रा को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी का चालान भेजा है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में युवक का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद हड़कंप
