कानपुर में पनकी स्टेशन कालपी रोड पर समानांतर पुल की मांग: विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री को सौंपा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पनकी पड़ाव से गंगागंज जाने के लिये भी पुल बनाने को कहा

कानपुर, अमृत विचार। पनकी धाम स्टेशन कालपी रोड के ऊपर एक और समानांतर ओवर ब्रिज बनाने के लिए गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र सौंपा है। उनके कार्यालय में मुलाकात कर मैथानी ने पनकी पड़ाव से गंगागंज जाने के लिये भी पुल बनाने की मांग की। 

विधायक ने पत्र में बताया कि पनकी पड़ाव पर रेलवे फाटक के एक ओर स्टील ऑफ इण्डिया और दूसरी ओर पनकी तापीय विद्युत गृह पनकी स्थित है। आस-पास में घनी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र भी है। जिसके बीच में आने वाली रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के आवगमन के कारण घण्टों फाटक बन्द रहता है। जिससे जाम में छोटे-बड़े वाहन, और एम्बुलेंस, स्कूली बसें फंस जाते हैं। 

विधायक ने कहा कि नगर से दिल्ली जाने एवं आने के लिये यह एक मुख्य मार्ग भी है जो जीटी रोड को दिल्ली हावड़ा बाई पास से भी जोड़ता है। इसलिये यहां पुल का निर्माण जनहित में कराया जाना अतिआवश्यक है। विधायक ने कहा कि इस कार्य का एस्टीमेट 30833.98 लाख का नाबार्ड योजनान्तर्गत बनकर वित्तीय स्वीकृति के लिये शासन को भेजा गया है। 

वहीं दूसरे पत्र के जरिये उन्होंने कालपी रोड पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित रेल उपरिगामी पुल के समानान्तर दूसरे रेल उपरिगामी पुल के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति कराने की भी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री से मांग की। विधायक ने इस संबध में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मण्डल रेल प्रबन्धक से भी टेलीफोन वार्ता करने के साथ ही पत्र भेजा।

ये भी पढ़ें- 2 या 3 फरवरी कब है वसंत पंचमी...दूर करें कन्फ्यूजन: मां सरस्वती की पूजा करने के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

संबंधित समाचार