बरेली: घर की लड़ाई परामर्श केंद्र तक आई, मगर बहू ने ससुर की कर दी चप्पलों से पिटाई
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में बहू ने ससुर की चप्पलों से पिटाई की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ससुर को बचाया। इसके बाद पुलिस लाइन गेट के बाहर बहू के पिता ने साथियों के साथ मिलकर किया हमला। कोतवाली पुलिस ने बहू, उसके पिता और अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीबीगंज क्षेत्र के खना गौंटिया निवासी इस्लाम हुसैन ने बताया कि उसका बिथरी चैनपुर के गांव परसौना की रहने वाली पत्नी शबाना से मुकदमा चल रहा है। दोनों पक्षों में समझौते के लिए परामर्श केंद्र में 8 जनवरी को दोपहर 3:45 बजे बुलाया गया था। जहां पर उनकी पत्नी, ससुर और तीन अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। आरोप है कि जब वह परामर्श कक्ष में बैठ कर वार्ता कर रहे थे कि तभी अचानक उनके पिता गुलाम हुसैन के चेहरे पर शबाना ने चप्पल निकालकर मारना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। कुछ देर बाद वह अपने पिता गुलाम हुसैन को लेकर घर जाने के लिए निकले ही थे कि पुलिस लाइन गेट के बाहर ससुर उस्मान हुसैन ने तीन अज्ञात साथियों के साथ उन्हें और उनके पिता को पीटना शुरू कर दिया और पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बिल जमा करने में किया खेल फिर राजीव को धमका रहे थे, साथियों से परेशान होकर किया था सुसाइड
