बरेली: बिल जमा करने में किया खेल फिर राजीव को धमका रहे थे, साथियों से परेशान होकर किया था सुसाइड
बरेली, अमृत विचार। साथी कर्मचारियों से परेशान होकर सीएससी के कर्मचारी राजीव कश्यप ने आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट मिलने के बाद पत्नी पूजा ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी है। राजीव का सुसाइड नोट भी सामने आया जिसमें वह अपने दो साथियों का नाम लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
आरके पुरम निवासी पूजा ने बताया कि उनके पति सीएससी के जरिए बिजली विभाग का बिल जमा कराते थे। उनकी आईडी का पासवर्ड दो लोगों को पता था। दोनों ने उनके पति के पासवर्ड से बिल जमा कर लिए लेकिन विभाग में पैसे नहीं जमा किए। जब विभाग की ओर से पैसे मांगे गए तो आरोपियों ने बिल जमा करने के नाम पर राजीव से भी चार लाख रुपये ले लिए। दोनों आरोपी और रुपयों की मांग कर राजीव को धमका रहे थे। पूजा ने बताया कि आरोपियों के साथ बिजली विभाग का एक जेई भी मिला है। आरोपियों की दबंगई से परेशान होकर उनके पति ने 27 जनवरी की रात आत्महत्या कर ली। 29 जनवरी की शाम को जब वह राजीव की डायरी और दस्तावेज देख रहीं थीं, तब एक कॉपी में उन्हें राजीव का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। जिसमें राजीव ने दो आरोपियों को जिक्र करते हुए लिखा है कि इनकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
क्या लिखा सुसाइड नोट में
राजीव ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि दो साथियों ने उनके नाम से लाखों रुपये की ठगी की और धमकी देकर राजीव से भी चार लाख रुपये ऐंठ लिए। राजीव ने लिखा कि अब मुझे धमकी दे रहे हैं कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे और परिवार को भी नुकसान पहुंचाएंगे। इन धमकियों से आजिज आकर आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें - बरेली: सर्दी में कर ली गई है गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को सताने की तैयार !
