Ghazipur Accident: गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत...कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये। हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव के पास दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हुआ जहां वाराणसी गोरखपुर हाई-वे पर लोगों से भरी पिकअप एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए,और पिकअप में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि मृतक और घायल सभी गोरखपुर के रहने वाले है जो प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर वाराणसी होते हुए गोरखपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हाइवे पर जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे पिकअप ट्रक से जा टकराई। घायलों का गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हादसे से इलाके में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। मृतकों में गोरखपुर के सुधा चौरसिया, श्याम सुंदर, नित्या सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, पुष्प देवी और गुलाबी देवी शामिल है। 

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में टाॅफी खिलाने के मासूम को ले गया घर: अधेड़ ने की हैवानियत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार