रामपुर : तेंदुए ने फार्म हाउस के निकट कुत्ते को बनाया निवाला, तेंदुए का वीडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मसवासी, अमृत विचार। पट्टी कला के एक फार्म हाउस के निकट तेंदुए ने कुत्ते को निवाला बना लिया। तेंदुए की चहल कदमी का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में दहशत है। इस मामले में वन विभाग के अधिकारी अनभिज्ञ हैं। दहशत के चलते ग्रामीण  घरों से निकलने में घबरा रहे हैं।

पट्टी कला के बलदेव सिंह के फार्म हाउस पर तेंदुआ चहल कदमी करता हुआ दिखाई दिया। फार्म हाउस के पास कुत्ते को तेंदुए ने  निवाला भी बनाया। शुक्रवार सुबह फार्म हाउस के मालिक ने वीडियो फुटेज देखे तो वह हैरत में पड़ गए। इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच करने के बजाय मामले को टाल मटोल कर दिया। जिससे फार्म हाउस मालिक समेत आसपास के ग्रामीणों में दहशत  बनी हुई है। इससे पूर्व भी कई बार इस क्षेत्र में तेंदुआ चहल कदमी करते हुए दिखाई दिया है। वीडियो फुटेज में तेंदुआ चहल कदमी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दिन का समय होता तो वह किसी को भी अपना निवाला बना सकता था। वन दरोगा शील कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जंगल में पद चिन्ह तलाशे ।कहा कि  2 दिन के भीतर पिंजरा लगवाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - रामपुर : महिलाओं और पुरुषों को लोन दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी

संबंधित समाचार