लखनऊ से महाकुंभ नगर पहुंचे सात पुलिस अफसर, सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी
लखनऊ, अमृत विचार। महाकुम्भ में हुई भगदड़ के बाद सात अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को वहां पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गयी है। डीजीपी प्रशान्त कुमार के निर्देश पर पुलिस अफसरों ने प्रयागराज पहुंचकर एसएसपी कुम्भमेला राजेश द्विवेदी को रिपोर्ट कर दी है।
जानकारी के अनुसार आगामी तीन फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है। इस दिन महाकुम्भ मेला में करोड़ो श्रृद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। कुम्भ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर शासन के अफसर काफी सक्रियता बरत रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की मंत्रणा के बाद महाकुम्भ मेला में कुछ और अनुभवी और तेजतर्रार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया।
शासन की मंशा के अनुरुप डीजीपी के निर्देश पर सात पुलिस अफसरों को महाकुम्भ में सुरक्षा की कमान सौंपी गयी है। देवरिया में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, डीजीपी मुख्यालय में तैनात राजधारी चौरसिया, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी श्रवण कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर अपर पुलिस अधीक्षक विकास चनद्र त्रिपाठी, बस्ती में तैनात ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती में तैनात प्रवीण कुमार यादव को महाकुम्भ मेला में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गयी है।
यह भी पढ़ेः Gold Hike: बजट से पहले ही सोने ने चमक बिखेरी, छुआ 85,000 का आंकड़ा
