गोंडाः मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जुटा प्रशासन, विश्व आर्द्रभूमि दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोंडा आ रहे हैं। वह वजीरगंज के पार्वती आरगा के रामसर साइट पर आयोजित हो रहे विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10ः25 बजे पार्वती आरगा साइट पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे‌।

मुख्यमंत्री एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे और विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए जाने वाले स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे‌। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है।

Untitled design - 2025-02-01T123541.250

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह खुद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्वती आरगा रामसर साइट पर डटे हैं। डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल के साथ आईजी अमित पाठक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं।

प्रति वर्ष आर्द्रभूमि के संरक्षण व लोगों में जागरूकता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार इसकी मेजबानी गोंडा स्थित पार्वती-अरगा को मिली है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस इस बार पार्वती आरगा को रामसर साइट पर आयोजित होगा।

Untitled design - 2025-02-01T125832.586

केंद्रीय विदेश, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह के विशेष प्रयास से आयोजित हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में सीएम योगी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार का नये द्वार खुलेंगे साथ ही‌ इस मेजबानी से पार्वती-अरगा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी।

यह भी पढ़ेः लखनऊ, कानपुर समेत 11 शहरों में बढ़े खतरनाक हादसे

संबंधित समाचार