'नादानियां' से फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज 

'नादानियां' से फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज 

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक फिल्म ‘नादानियां’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। शनिवार को इसकी घोषणा की गयी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ शौना गौतम भी निर्देशन जगत में कदम रख रही हैं और करण जौहर, अपूर्व मेहता व सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म में खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। 

https://www.instagram.com/p/DFhNHmtSHVX/

पहले प्यार के जादू, पागलपन और मासूमियत को दर्शाती ‘नादानियां’ दक्षिण दिल्ली की रहने वाली एक उत्साही लड़की पिया (खुशी कपूर) और नोएडा के एक मध्यमवर्गीय लड़के अर्जुन (इब्राहिम) की कहानी है। यह फिल्म दो अलग-अलग दुनियाओं के आपस में टकराने और पहले प्यार की मीठी उलझनों से भरे एक सफर को दर्शाती है। नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फिल्म्स की निदेशक रुचिका कपूर शेख ने कहा कि ‘नादानियां’ दर्शकों को भावनात्मक पहलू से छूती नजर आएगी।

कपूर शेख ने कहा, हम रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों की अपनी श्रृंखला का विस्तार करने और दर्शकों को युवाओं की दुनिया की एक झलक दिखाने के लिए रोमांचित हैं। नेटफ्लिक्स ने अब तक फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। अभिनेत्री महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी ‘नादानियां’ में नजर आएंगे। 

ये भी पढे़ं : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : वैभवी हंकारे बोलीं-अभिनेत्री रेखा के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा  

ताजा समाचार