लखीमपुर खीरी : अवैध वसूली मामले में टीएसआई निलंबित, ऑडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बालू भरी नौ ट्रैक्टर-ट्रालियों से अवैध वसूली के वायरल आडियो को एसपी संकल्प शर्मा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी टीएसआई हरमीत सिंह को निलंबित कर जांच एएसपी को सौंपी है।
 
शुक्रवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दो लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। उनमें एक युवक टीएसआई हरमीत सिंह का नाम लेकर कह रहा था कि अब टीएसआई हटने वाले हैं। उन्हें रुपये मत देना, जबकि दूसरा युवक कह रहा था कि टीएसआई हरमीत सिंह आए थे। मौके पर बालू भरी नौ ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी थीं। इसलिए उन्हें रुपये दे दिए हैं। वायरल इस ऑडियो का एसपी ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से टीएसआई हरमीत सिहं को निलंबित किया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि टीएसआई को निलंबित कर एएसपी से जांच कराई जा रही है। इसके अलावा गैरहाजिर मिले ट्रैफिक के दो सिपाहियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: भारत-नेपाल सीमा के मरिया घाट पर स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

संबंधित समाचार