इटावा में बदमाशों ने एक घर को बनाया निशाना: गोली मारने की धमकी देकर लाखों का माल लेकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। चौबिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा दयालपुर के गांव नगला जगत में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर ले गए। वारदात के बाद चोर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की।

आशा देवी ने बताया कि वह घर के बाहर बने कमरे में अपनी सास रामादेवी के साथ सो रही थी। जबकि थोड़ी दूर पर ही देवर अरविंद कुमार सो रहे थे। बीती रात चोर खेतों के पीछे रास्ते से घर में घुसे और आशा देवी सहित उसकी पुत्रवधू नीशु के लाखों के जेवरात समेत साड़ी चोरी कर ले गए।

आशा देवी के अनुसार बदमाशों ने घर के कमरे में रखी अलमारी व बक्सा के ताला तोड़कर सोने का एक लौग हार, एक कंठी, चार चूड़ी, 11 अंगूठी, दो जंजीर, बच्चों के पांच ओम, वहीं चांदी के चार जोड़ी खड़ुआ, 9 जोड़ी तोड़िया एक करधनी सहित 11 हजार नगद और बहू निशु की साड़ियां बदमाश ले गये। 

उसने बताया वह परिवार सहित मकान की वाहर वाले कमरे में सो रही थी बदमाश पीछे के घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी एक अलमारी और तीन बक्से का ताला तोड़ा। ताला तोड़ने की आवाज हुई तो परिवार के लोग जाग गए। 

देवर अरविंद कुमार ने अंदर जाकर जब कमरे का गीत खोलना चाहा तो बदमाशों ने पीछे से कुंडी लगा रखी थी जब वह घर से बाहर निकलकर चिल्लाने लगे तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने कहा अगर चिल्लाने की कोशिश की तो गोली मार देंगे। 

इस पर परिवार के लोग डर गए और बदमाश मोबाइल की टॉर्च जलाकर बक्से व अलमारी के ताले तोड़कर जेवर सहित नगदी का सामान चोरी कर पीछे खेतों के रास्ते से भाग गये। चोर करीब 10 लाख रुपये का जेवर चोरी कर ले गये।

बदमाशों के भाग जाने पर अरविंद कुमार ने  घटना की जानकारी ग्रामीणों सहित पुलिस को दी। रात में खेतों में ग्रामीणों ने पुलिस के साथ जाकर देखा तो एक बक्सा घर से 500 मीटर की दूरी पर, दो बक्स, 1 किलोमीटर की दूरी पर खेतों में पड़े मिले। वहीं, भागते समय एक बदमाश के जूते मौके पर ही छूट गये। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- कानपुर में साइबर ठगों ने SGST के डिप्टी कमिश्नर को बनाया निशाना: सिम एक्टिवेट करने के नाम पर मंगाया OTP, फोन हैक कर खाते से उड़ाये 7.9 लाख रुपये

संबंधित समाचार