Kanpur में कांस्टेबल ने युवक को सड़क पर पीटा: वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में एक कांस्टेबल का युवक को सड़क पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो क्षेत्र के शराब ठेके के बाहर का बताया जा रहा है। इस दौरान वहां लोग इकट्ठा हो गए और वह सिपाही गालीगलौज करने के साथ ही धमकाते हुए चला गया। एडीसीपी साउथ ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। 
  
एडीसीपी साउथ महेश कुमार के अनुसार वह कांस्टेबल कहां तैनात है, वहां कैसे पहुंचा। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कांस्टेबल की बाइक में आगे नंबर प्लेट नहीं थी और हेलमेट भी नहीं लगाए हुए था। 41 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने सिपाही को रोकने की कोशिश की लेकिन वह उन लोगों को मामले से दूर रहने के लिए कहता रहा। 

एडीसीपी के अनुसार उसकी पहचान होते ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आपका अपना अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इलाके के लोगों का आरोप था कि वह कांस्टेबल नशे में धुत था। वह युवक को पैरों से मार रहा था। बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा का कहना है, वायरल वीडियो की जांच की जांच रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्र को उड़ाया: हादसे में पांच फुट ऊपर उछले दोनों, पिता की मौत, बेटा गंभीर

 

 

संबंधित समाचार