बरेली: हेलमेट पहना होता तो बच जाती महताब की जान...अब मचा परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

हाफिजगंज में टोलप्लाजा के पास तीन बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

बरेली, अमृत विचार। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के टोलप्लाजा के पास तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई उसने अगर हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।

घटना शनिवार की देर शाम पीलीभीत हाईवे पर थाना हाफिजगंज के गांव लभेडा उर्फ बुलंदनगर के पास की है। जहां दो बाइकों आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवार बुरी तरह तड़पने लगे। इतने में एक तेज रफ्तार के साथ आया दूसरा बाइक सवार हादसाग्रस्त बाइकों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने हादसे में घायल बाइकसवार अनोखेलाल निवासी परोथी, थाना नवाबगंज और रोहित कुमार निवासी मोहल्ला भट्टा, कस्बा नवाबगंज को एक निजी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं 30 वर्षीय महताब आलम निवासी मोहल्ला कुम्हारन, कस्बा नवाबगंज की मौके पर मौत हो गई।


महताब ने नहीं पहना था हेलमेट
सूचना मिलने के बाद महताब आलम के परिजन भी वहां पहुंच गए। देर रात पुलिस ने महताब आलम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक के सर में गंभीर चोट आईं जिससे उसकी मौत हो गई, अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। महताब की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि महताब शनिवार शाम बरेली से अपने मेडिकल के लिए दवाई लेकर लौट रहा था इस दौरान तीन बाइकों की भिड़ंत में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित समाचार