समाजवादी छात्र सभा ने महाकुंभ के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी छात्र सभा ने महाकुंभ के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा इकाई ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की वजह से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

वरिष्ठ छात्र नेता सर्वेश यादव ने कहा कि भगदड़ की वजह से लगभग 40 से ज्यादा लोगों का निधन हुआ है। छात्र सभा के सदस्यों ने कहा कि इस बड़े हादसे के पीछे सरकार की नाकामी है। इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने जिस तरह से प्रचार किया उस तरह का इंतजाम नहीं किया। जिसकी वजह से मौनी अमावस्या के दिन इतना बड़ा हादसा हो गया। 

जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता सर्वेश यादव, विपुल यादव, अविनाश यादव, ईकाई उपाध्यक्ष शिवा जी यादव, आदित्य पांडे, रोहित यादव, अनुराग यादव, प्रभात यादव, अक्षत पांडे, शिव पूजन, राजन, प्रसन्स शुक्ला, अंकित, शिखर व अन्य छात्र मौजूद रहे।
 
यह भी पढ़ेः नगर निगम ने बढ़ाए अहाना एन्क्लेव में फ्लैट के दाम, 83.5 लाख का हुआ 3 BHK फ्लैट