बरेली: वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर की, फिर खाते से उड़ा लिए पांच लाख

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी निवासी मुकेश गर्ग को साइबर ठग ने अमेरिकन कंपनी में निवेश का झांसा दिया और फिर वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर कर ओटीपी देखकर खाते से पांच लाख से अधिक रुपये निकाल लिए।

मुकेश गर्ग ने बताया कि 27 जनवरी को रात 10:30 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में काम करता है। उसने कंपनी में निवेश के कई फायदे बताकर कार्ड देने को कहा। इस पर उन्होंने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की फोटो, आधार और पैन कार्ड की डिटेल दे दी। इसी दौरान ठग ने वीडियो कॉल कर स्क्रीन शेयर पर लेकर एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड की ओटीपी देख ली और सात बार में खाते से पांच लाख दो हजार सात सौ 28 रुपये निकाल लिए। उन्होंने तुरंत साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की और साइबर थाना पहुंचकर भी रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें - बरेली एयरपोर्ट से इन शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद

संबंधित समाचार