बरेली एयरपोर्ट से इन शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद

बरेली एयरपोर्ट से इन शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद

बरेली, अमृत विचार। उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना में बजट जारी होने के साथ एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का लाभ बरेली को मिलेगा। इससे बरेली एयरपोर्ट (सिविल एन्क्लेव) से लंबी दूरी की हवाई कनेक्टिविटी को पंख लगेंगे। योजना में बरेली से दक्षिण भारत के कई शहरों को जोड़ने की कार्ययोजना की बात कही जा रही है। सिविल एन्क्लेव के निदेशक अवधेश अग्रवाल का कहना है कि योजना का लाभ बरेली के साथ मुरादाबाद, लखीमपुर और पंतनगर के भी एयरपोर्ट को मिलेगा। इन एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

केंद्रीय बजट में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को 24 सौ करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत 120 नए छोटे शहरों को जोड़ने की भी बात कही गई है। इससे रीजनल कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा। इन शहरों में बरेली को भी गिना जा रहा है। बरेली से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की गुंजाइश बहुत है। दक्षिण से बरेली को जोड़ने के लिए पहले से प्रयास किए जा रहे हैं। चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत तक हवाई सेवा शुरू कराने की उम्मीद इस साल में है।

दरअसल, तीन साल पहले उड़ान योजना से ही सिविल एन्क्लेव की शुरुआत हुई और एलाइंस एयर ने बरेली-दिल्ली उड़ान शुरू की। पिछले साल से सरकार नए एयरपोर्ट खोलने के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने को ज्यादा प्रयासरत है। उसी का नतीजा है कि बरेली के बाद मुरादाबाद में भी एयरपोर्ट का संचालन शुरू हुआ। एयरपोर्ट के अधिकारी कहते हैं कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को जो बजट मिला है, उससे एयरपोर्ट के विस्तार और कनेक्टिविटी को बेहतर करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

अप्रैल से शुरू होगी बरेली-कुशीनगर फ्लाइट
बरेली से संचालित होने वाली कुशीनगर फ्लाइट अब अप्रैल से शुरू होगी। पहले जनवरी में फ्लाइट का संचालन शुरू होना था लेकिन जेट विंग्स एयरवेज कंपनी को केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से सभी एनओसी नहीं मिल पाई हैं। एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल के अनुसार अप्रैल में फ्लाइट का संचालन शुरू होने की बात सामने आयी है। बरेली एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए 72 सीटर विमान का संचालन शुरू होना है। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में बरेली-कुशीनगर के टिकट दर पर 50 प्रतिशत का अनुदान रहेगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: अवैध संबंधों के चलते युवक को उतारा था मौत के घाट, 12 साल बाद दोषी को उम्रकैद

ताजा समाचार

BCCI की चिकित्सा टीम के प्रमुख नितिन पटेल ने दिया इस्तीफा, सीओई में हो सकते हैं बदलाव 
बहराइच: जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे
जल्द रिलीज होगा सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर, 'कन्नप्पा' से सामने आया अक्षय कुमार का लुक 
Lucknow University से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग करने का सुनहेरा मौका, कोर्सेस में शुरू एडमिशन, लिंक पर क्लिक कर Direct करें अप्लाई 
बदायूं: खेतों में सूअर और गोवंश कर रहे मक्के की फसल बर्बाद, ग्रामीणों में भय
RJD सांसद ने राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, वित्त विभाग में अनियमितताओं का लगाया आरोप