Lucknow News : युवक की हत्या कर जंगल में फंदे से लटकाया शव : सीमेंट कारोबारी पर कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मलिहाबाद :  रहीमाबाद थाना अंतर्गत मनकौटी गांव में रविवार को रिंकू (26) का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताते हुए एक सीमेंट व्यापारी के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अनुभव सिंह के मुताबिक, क्षेत्र के लालताखेड़ा जिंदौर गांव निवासी रिंकू का शव सुबह मनकौटी गांव के बाहर अंजीर के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। खेत में सिंचाई करने आए ग्रामीणों ने रिंकू के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान परिजन हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताने लगे। इस दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिंकू का शव मफलर के सहारे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। मां, फूलमती ने कैथुलिया गांव निवासी सीमेंट कारोबारी मो. अम्बार गाजी पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

सीमेंट कारोबारी ने दर्ज कराई थी लूट की प्राथमिकी

मृतक की मां फूलमती ने बताया कि गत 28 जनवरी की शाम करीब छह बजे बेटा रिंकू गांव के दो लड़कों के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। आरोप है कि कैथुलिया गांव के पास सीमेंट कारोबारी मो. अम्बार गाजी का झगड़ा उनके बेटे से हो गया था। इसके बाद सीमेंट कारोबारी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए बेटे रिंकू को गिरफ्तार करवाया था। इसके साथ ही सीमेंट कारोबारी ने रिंकू और उसके दोस्तों के खिलाफ फर्जी लूट का मुकदमा रहीमाबाद थाने में दर्ज कराया था। हालांकि, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 में रिंकू का चालान कर मुचलका भरवा कर थाने से छोड़ दिया था। मां ने बताया कि इस घटना के बाद से रिंकू गुमशुम रहने लगा था।

बेटे को मिली थी जान से मारने की धमकी

 मां फूलमती का कहना है कि सीमेंट कारोबारी मो. अम्बार गाजी के अलावा गांव के रहने वाले सुभाष से भी बेटे रिंकू का झगड़ा हुआ था। कुछ दिन पूर्व सुभाष ने बेटे रिंकू को कॉल कर थाने पर आने के लिए दबाव बनाया। इन्कार करने पर सुभाष ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। मां फूलमती का आरोप है कि सीमेंट कारोबारी ने सुभाष के साथ मिलकर बेटे रिंकू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पेड़ पर मफलर का फंदा बनाकर लटका दिया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि रिंकू की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। रिंकू के पैर जमीन पर छू रहे थे, जिसे देखकर सभी हत्या की आशंका जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : अदालत के आदेश से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार