इटावा में केशव प्रसाद माैर्य बोले- अखिलेश यादव कर रहे घटिया राजनीति...जहां भी होता अपराध, सपा के लोग शामिल निकलते

इटावा में केशव प्रसाद माैर्य बोले- अखिलेश यादव कर रहे घटिया राजनीति...जहां भी होता अपराध, सपा के लोग शामिल निकलते

इटावा, अमृत विचार। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता से बाहर होने के बाद भी घटिया राजनीति कर रहे हैं। महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने यह बात कही। यह भी कहा कि वे खुद वीआईपी की तरह कुंभ में डुबकी लगाने आए थे और अब बड़े आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं। महाकुंभ के आंकड़ों की जांच पुलिस और एसटीएफ कर रही है।

शादी समारोह में आए केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जहां भी अपराध होता है, जांच में सपा के लोग ही शामिल निकलते हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने को उन्होने नौटंकी करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा बजट की पाकिस्तान से की गई तुलना को पूरी तरह भ्रामक बताया। यह भी कहा कि वह प्रोफेसर हैं लेकिन उन्हें फिर से वह पढ़ाई करनी चाहिए। 

डिप्टी सीएम ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और मजदूरों के लिए एक वरदान है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। विपक्ष के पास सरकार की योजनाओं का कोई जवाब नहीं है, इसलिए विपक्षी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने दिल्ली और मिल्कीपुर के चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा, दिल्ली और मिल्कीपुर में कमल का फूल खिल रहा है। जनता भाजपा के साथ है। विपक्ष पूरी तरह हताश और भ्रमित हो चुका है।

डिप्टी सीएम यहां परमानंद महाराज के यहां विवाह समारोह में शामिल हुए और आर्शीवाद दिया। उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस मौके पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य, रिया शाक्य, विकास भदौरिया, संजू चौधरी आदि मौजूद रहे। डिप्टी सीएम को हैलीकाप्टर से उतरने पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh तीर्थयात्रियों से भरी बस Kanpur Dehat में डंपर से भिड़ी: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, एक की मौत व 24 घायल