Ayodhya News : मैरिज लॉन के चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : पूराकलंदर थाना अंतर्गत रानी बाजार में शनिवार रात निर्माणाधीन मैरिज लॉन के चौकीदार ध्रुवकुमार उर्फ बेचई की अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकले। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार को फौरन जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चौकीदार ने दम ताेड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक, पूराकलंदर के खैंपुर सरियावां गांव निवासी ध्रुवकुमार उर्फ बेचई रानी बाजार के निर्माणाधीन मैरिज लॉन की चौकीदारी करता था। पिता ने बताया कि शनिवार रात मैरिज लॉन में चोरी करने की नियत से घुसे बदमाशों ने ध्रुवकुमार पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर बदमाश चौकीदार को लाठी-डंडों से पीटने लगे। आरोप है कि बदमाश बेटे को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने चौकीदार को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार सुबह चौकीदार ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। चौकीदार के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण स्पष्ट होगा। 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : लखनऊ मेट्रो सेवा की एक लाइन ठप, सैकड़ों यात्री परेशान, तकनीकी खराबी बनी वजह

 

संबंधित समाचार