कानपुर में बूढ़े को जवान बनाने के नाम पर 35 करोड़ नहीं 30 लाख की हुई थी ठगी: इस तरह हुआ खुलासा, पढ़िये- पूरी खबर...
विवेचक ने 14 लोगों के दर्ज बयान और साक्ष्यों को चार्जशीट में आधार बनाया
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में इजराइल की मशीन से बूढ़े को जवान बनाने के नाम पर ठगी करने वाली दंपति ने 35 करोड़ की नहीं 30 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। विवेचक ने यह बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया।
उनके अनुसार मशीन लोहा वेल्डिंग करने वाले एक शख्स ने शहर में ही बनाई थी। 14 लोगों के दर्ज बयान और अन्य साक्ष्यों को चार्जशीट का आधार बनाकर 600 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
स्वरूप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने किदवई नगर थाने में 20 सितंबर को 2024 को यहीं के निवासी राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें दावा किया गया था कि 500 लोगों को बूढ़े से जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई है। विवेचना के लिए तत्कालीन डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने एसआईटी गठित की थी।

विवेचना के दौरान विवेचक ने मशीन तैयार करने वाले शहर के एक वेल्डर को ढूंढ निकाला। उसने विवेचक को बताया कि वो जिस एसी प्लांट वाले ठेकेदार के लिए काम करता है, उसके कहने पर यह मशीन उसी ने शहर में बनाई थी। उसके बयान भी पुलिस ने अंकित किए हैं। इसके अलावा विवेचक ने इसमें 14 गवाहों को शामिल किया गया। इसमें से तीन से चार गवाह ठगी के शिकार लोग थे। साफ किया कि सभी से कुल 35 करोड़ नहीं 30 लाख रुपये की ठगी हुई थी।
ए़डीसीपी साउथ महेश कुमार के अनुसार एसआईटी ने मशीन को लेकर सीएमओ से जांच कराकर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इसका पत्राचार भी किया गया। लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
