Springboks Golf Tournament: स्प्रिंगबॉक्स गोल्फ में जोहेब सिद्दीकी बने विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मंच से जैसे ही नियरेस्ट टू पिन का अवार्ड देने के लिए स्वदेश कुमार सिंह का नाम जैसे ही पुकारा गया, लखनऊ गोल्फ क्लब तालियों की आवाज से गूंज उठा। लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित किये गए तीन दिवसीय स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। आयोजकों के अनुसार अधिकांश फाइनल मुकाबले आज खेले गए।

गोल्फ टूर्नामेंट में जोहेब सिद्दीकी ओवरऑल विजेता रहे। समापन अवसर पर रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन और सीनियर आईएएस अनिल कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा (रिटायर्ड आईपीएस), कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी, संयुक्त सचिव संजीव अग्रवाल, स्प्रिंगबॉक्स रियल स्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर फैसल हसन खान और सेल्स डायरेक्टर रवाद बॉ घनेम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सब जूनियर वर्ग में फाइनल रिधर्व नारायण और कर्मण्य दत्त तिवारी के बीच हुआ। इसमें रिधर्व नारायण ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में अबीर सिंह ने शानदार गोल्फ खेलते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया जबकि प्रणय भंडारी रनर अप रहे। सीनियर वेटरन वर्ग में राजेश नारायण विजेता और आरके पंडित उपविजेता रहे। वेटरन वर्ग में वाईके गोयल ने बाजी मारी। महिला वर्ग में दीपा वत्स ने उम्दा प्रदर्शन कर विजेता बनी। बबली नंदा उपविजेता रही।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ में भगदड़ के जिम्मेदारों की तलाश शुरू, AI कैमरों ने पहचाने चेहरे 

संबंधित समाचार