बरेली: दिल्ली से आकर बनाया गैंग...लूट की तैयारी कर रहे थे लेकिन मुठभेड़ पकड़े गए आठों बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ एक बदमाश

बरेली, अमृत विचार। थाना सीबीगंज, थाना फतेहगंज पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट गैंग के आठ सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये सभी किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे उससे पहले ही इन्हें दबोच लिया गया। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है।

पकड़े गए बदमाश अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। जिसमें विवेक उर्फ राणा निवासी बदायूं, रामपुर निवासी अखिलेश सिंह, बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी सोनू कश्यप, सर्वेश कश्यप निवासी फतेहगंज पश्चिमी, बरेली, सागर सहराबत निवासी अलीपुर दिल्ली, आशु शर्मा निवासी अलीगढ़, श्याम सुंदर निवासी बिलसी बदायूं, विकास कश्यप निवासी थाना इस्लामनगर बदायूं को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि ये लोग थाना फतेहगंज पश्चिमी में कई दिनों से सर्राफा दुकानों की रेकी कर रहे थे। इसके अलावा हाईवे पर भी किसी लूट की फिराक में थे। सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी व सीबीगंज थाना पुलिस ने एसओजी के साथ इनकी घेराबंदी टियुलिया पुल के पास की। तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विकास कश्यप को पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ज्यादा कमाने की लत में बने लुटेरे
पकड़े गए सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में रहकर छोटा-मोटा काम कर रहे थे। बरेली निवासी आरोपी सर्वेश ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में रहते हुए मोबाइल छिनैती आदि की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लिहाजा उसको अब ज्यादा पैसे कमाने की लत लग गई गई थी। जिसके चलते उसने बरेली आकर गैंग तैयार किया और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए असलह आदि खरीदा।

तमंचे और चाकू किए गए बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर के दो जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक 12 बोर का देसी तमंचा, 6 चाकू, दो बाइक, 8 मोबाइल फोन, देसी शराब की खाली व भरी बोतले और नमकीन आदि बरामद किया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि पकड़े गए आठों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

संबंधित समाचार