बदायूं: चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल...बाजार में व्यापारी को जड़ दिया थप्पड़

उसावां, अमृत विचार। कस्बा उसावां में एक चौकी इंचार्ज की दबंगई सामने आई है। जिसने भीड़ की मौजूदगी में एक व्यापारी को थप्पड़ मार दिया। एक युवक ने वीडियो बनाई तो चौकी इंचार्ज ने उसका मोबाइल भी छीना। उससे धक्का-मुक्की की। आक्रोशित व्यापारियों की भीड़ लग गई। थाने में पंचायत के बाद दोनों पक्ष में समझौता हो गया।
सोमवार को उसावां कस्बा पुलिस चौकी के इंचार्ज गंगा सिंह का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ। जिसमें वह व्यापारी से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मामला रविवार रात का है। बताया जा रहा है कि बाजार में संदिग्ध महिला के दिखने के बाद भीड़ लग गई थी। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे थे। जहां व्यापारियों से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि चौकी इंचार्ज ने व्यापारी को थप्पड़ मार दिया। वीडियो बनाने वाले युवक को भी पीटा। भीड़ ने थाना प्रभारी को मौके पर बुला लिया। थाना प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि दोनों पक्ष की सहमति से समझौता हो गया है।