Kanpur में नौवीं के छात्र पर रिपोर्ट: सहपाठी की फोटो एडिट कर किए अश्लील कमेंट, पीड़ित की मां का नंबर भी किया वायरल, जानिए मामला
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में स्कूली छात्र ने वहीं पढ़ने वाले छात्र पर उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बातें सोशल मीडिया पर वायरल करने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी ने उनकी मां का मोबाइल नंबर से लोगों में साझा कर दिया। पीड़ित छात्र के अनुसार जब वह स्कूल पहुंचा तो साथियों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। इस पर पिता ने पुलिस से संपर्क किया। आरोप है, इस उसकी इस हरकत के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया।
शारदा नगर निवासी युवक ने रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा सर्वोदय नगर के एक पब्लिक स्कूल में नवीं का छत्र है। आरोप है, कि उनके बेटे के साथ पढ़ने वाला एक छात्र उससे ईर्ष्या करता है। आए दिन मारपीट और गालीगलौज करता है। पिता का आरोप है, कि आरोपी छात्र ने उनके बेटे का फोटो एडिट करके उस पर अश्लील कमेंट लिखा। इतना ही नहीं उसकी मां का मोबाइल नंबर लिखने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्कूल जाने पर बेटे को जब दोस्तों ने चिढ़ाया तो उसे घटना की जानकारी हो सकी। इसके चलते उनका बेटा तनाव में है। इस कारण उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। कहना है, कि इस घटना के कारण उनकी पत्नी व बेटा मानसिक आघात के शिकार हो गए। घटना के बाद से स्कूल जाने से भी घबरा रहा है। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट, धमकाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
