बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण को मिली रफ्तार, 2227 करोड़ मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

वर्ष 2019 में शुरू हुई थी लाइन के दोहरीकरण की प्रक्रिया

बरेली, अमृत विचार। बरेली से चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण के प्रोजेक्ट को इस बार बजट में फिर स्वीकृति मिली है। 167 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए 2227 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण से बरेली से दिल्ली और दक्षिण भारत के लिए रेल मार्ग सुदृढ़ हो जाएगा। अभी सिंगल लाइन होने से ट्रेनों को बीच में रोककर गुजारना पड़ता है।

सोमवार को रेल मंत्री ने मुरादाबाद मंडल के कई प्रोजेक्ट की मंजूरी की सूची जारी की है। जिसमें बरेली से चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी भी है। बता दें कि वर्ष 2019-20 में इस लाइन के दोहरीकरण का प्रस्ताव दिया गया था। इसके लिए सर्वे किया गया और काम पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट को मंजूरी भी मिली थी लेकिन धन आवंटन नहीं हो पाया था। वर्ष 2024-25 के बजट के बाद वर्ष 2025-26 के बजट में इस प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव किया गया। पिछली बार बजट में 167.74 किमी के लिए 2268 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे जबकि इस बार 167 किलोमीटर के लिए 2227 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

संबंधित समाचार