हमीरपुर में आमने-सामने डंपरों की भिड़ंत...लगी भीषण आग: दो की जिंदा जलकर मौत व दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, मौदहा, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर देर रात हुए आमने-सामने डंपर की भिड़ंत में भीषण आग लग गई। जिसमें सवार क्लीनर व ड्राइवर ट्रक के अंदर ही जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया।

मगर पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी, काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया। इस दौरान सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर जगन्नाथ फिलिंग स्टेशन छिरका के पास आमने-सामने डंपरों में भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक में आग लग गई और धू धू कर जलने लगे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास करती रही।

मगर आज इतनी भीषण थी कि उसे नियंत्रित करने में काफी वक्त लग गया। तब तक दोनों ट्रक जलकर राख हो चुके थे, जिसमें दोनों ट्रक के चालक मौके पर ही जलकर राख हो गए। डंपर नम्बर यूपी 32वी एन 1023 जो गिट्टी लादने कबरई जा रहा था उसका चालक पंकज (28) पुत्र अंगने लाल निवासी सिधौली सीतापुर व गिट्टी लादकर कानपुर को ओर जा रहे डंपर यूपी 32 डब्ल्यू एम 7271 के चालक कुवंर सिंह (22) पुत्र अज्ञात उलरापुर हसनगंज उन्नाव की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि खलासी अनिल (25) पुत्र राजकुमार सिधौली सीतापुर व विकास (25) पुत्र ब्रजराज नेवलगंज हसनगंज उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस घटना के दौरान सड़क के दोनों ओर लंबी लाइनें लग गईं। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर ट्रक में फंसे लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाकर यातायात बहाल करने के प्रयास में जुटी रही।

संबंधित समाचार