Bareilly: मीरगंज और भुता इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, कई के कार्यक्षेत्र बदले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: एसएसपी अनुराग आर्य ने मीरगंज के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर और भुता के इंसपेक्टर राजकुमार सिंह को लाइन हाजिर किया है। 

इसके अलावा नवाबगंज से राजकुमार शर्मा को भमोरा इंसपेक्टर क्राइम, राहुल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज, प्रयागराज सिंह को सिरौली से प्रभारी मीरगंज, रामरतन सिंह को अलीगंज से प्रभारी सिरौली, राजित राम को भमोरा से अलीगंज प्रभारी, जितेन्द्र सिंह को किला से क्योलड़िया प्रभारी, राजेश कुमार को सीओ कार्यालय से किला प्रभारी, भारत सिंह को इज्जतनगर से प्रभारी भुता, परमेश्वरी को क्योलड़िया से महिला थाना प्रभारी, सीमा को महिला थाने से एंटी रोमियो सेल में ट्रांसफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण को मिली रफ्तार, 2227 करोड़ मंजूर

संबंधित समाचार