Bareilly: 44 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे कांस्टेबल और राइफलमैन की परीक्षा, जानें डिटेल्स

Bareilly: 44 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे कांस्टेबल और राइफलमैन की परीक्षा, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार: कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) कंप्यूटर आधारित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) की परीक्षा ऑनलाइन करा रहा है। इसके लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा मंगलवार से 25 फरवरी तक तीन पालियों में होगी। 44100 अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे।

नैनीताल रोड पर दोहना स्थित श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आई वन डिजिटल जोन और श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंद्र में 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को ऑनलाइन परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 9 से 10 बजे, द्वितीय पाली में दोपहर 12 से 1 बजे और तृतीय पाली में अपराह्न 3 से 4 बजे तक परीक्षा होगी।

आई वन डिजीटल जोन केंद्र में प्रतिदिन 2815 से 2032 और श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंद्र में 330 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) के क्षेत्रीय निदेशक डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। 

परीक्षा शुरू होने से पहले सुबह 7.30 बजे पुलिस ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाए। परीक्षा संबंधित डाटा इंटरनेट के माध्यम से सेंट्रल सर्वर पर न भेजा जाए। केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से महज पांच मिनट पहले ही जैमर ऑन किए जाएंगे। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान परीक्षा स्थल पर बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति बनाए रखें।

यह भी पढ़ें- बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण को मिली रफ्तार, 2227 करोड़ मंजूर