Moradabad : महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मृतकों की सूची छिपाने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। महाकुंभ हादसे में मृतक श्रद्धालुओं की वास्तविक सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जोरदार नारेबाजी के बीच कांग्रेसियों ने सरकार पर मृतकों की संख्या में आंकड़ों का खेल खेले जाने का आरोप लगाया। साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

मंगलवार को जिला व महानगर कमेटी से जुड़े तमाम कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदेशीय आवाहन पर कांग्रेसियों के बीच जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने प्रदेश सरकार पर प्रयागराज भगदड़ में मृतकों की सूची छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में मृतकों की संख्या उससे कई गुना अधिक है, जितनी सरकार बता रही है। यह भाजपा सरकार की आदत बन चुकी है। पूर्व में नोट बन्दी की लाइनों में दम तोड़ने वाले, प्रावासी मजदूरों के पलायन के समय, कोरोना काल में व किसान आंदोलन में मरने वालों के मामलों में खेला करने वाली सरकार महाकुंभ हादसे में भी ऐसा ही कर रही है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौतों के सही आंकड़े सार्वजनिक किये जाने को लेकर संसद से सड़क तक आंदोलन चला रही है। मृतक श्रद्धालुओं की वास्तविक सूची जारी होने तक ये आंदोलन थमने वाला नहीं है। बाद में जोरदार नारेबाजी के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, अमीरुल हसन जाफरी, आनन्द मोहन गुप्ता, अफजल हुसैन साबरी, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेन्द्र वाल्मीकि, अनुराग शर्मा, हरीश शर्मा, गुड्डे भसी, बाबर सैफ़ी, कामिल मंसूरी,जुनैद पार्षद,अफसर  समेत कांग्रेसी शामिल रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 'स्वच्छता की शपथ आत्मसात कर दूसरों को भी करें प्रेरित'

संबंधित समाचार