Kanpur में छात्र बीच रास्ते से लापता: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, आखिरी बार यहां देखा गया...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। इंदिरा नगर से काकादेव में कोचिंग के लिए निकला 11वीं का छात्र बीच रास्ते से ही लापता हो गया। इधर-उधर तलाश करने के बाद परिजनों ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। छात्र की आखिरी आखरी बार टाटमिल चौराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है।

इंदिरा नगर निवासी विजयलक्ष्मी पीडब्ल्यूडी में क्लर्क पद पर कार्यरत है। उनका 17 वर्षीय बेटा अमनमणि अवधपुरी के वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में 11वीं का छात्र है। दो फरवरी की दोपहर काकादेव स्थित इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाली एक कोचिंग में फिजिक्स की क्लास लेने की बात कहकर घर से निकला था। जो बीच रास्ते से लापता हो गया। देर शाम तक जब अमन घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शरू की।

अमन  इंदिरा नगर स्थित रतन आर्बिट अपार्टमेंट के पास लगे सीसीटीवी कमरे में ई रिक्शा पर बैठकर कल्याणपुर की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। अमन को आखिरी बार टाटमिल चौराहे पर ई-रिक्शा से उतरते देखा गया है। जिसके बाद उसकी कोई भी लोकेशन पुलिस को नहीं मिली।  कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बतया कि छात्र की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महिलाओं के हुनर और मेहनत को मिलेगी उड़ान, होजरी कंपनियों का महिलाओं की दो स्वयं सहायता समूह से हुआ करार

 

संबंधित समाचार