Kanpur में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर तीन लाख का माल किया पार, एक संदिग्ध कैमरे में कैद

Kanpur में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर तीन लाख का माल किया पार, एक संदिग्ध कैमरे में कैद

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर के मंधना गुरहा नई बस्ती में बंद घर में ताला तोड़कर दस हजार की नकदी समेत तीन लाख की चोरी हो गई। दोपहर बाद पीड़ित परिवारीजन घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची मंधना पुलिस सीसीटीवी खंगालें, जिसमे एक संदिग्ध कैमरे में कैद हुआ पुलिस जांच पड़ताल कर रही है 

गुरहा नई बस्ती निवासी राजरानी अपनी भतीजी मानसी की शादी में चौबेपुर के अमिलिहा ततियागंज एक गेस्ट हाउस से थी। विदाई समारोह के बाद राजरानी दोपहर बाद घर पहुंची तो गेट पर लगे ताला टूटा नीचे पड़ा था। अंदर तिजोरी तोड़कर चोरों ने दस हजार की नकदी और तीन लाख के जेवर पार कर दिए। सूचना पर मंधना पुलिस ने सीसी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: स्कूल के रसोईघर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकलकर्मियों ने पाया काबू