Murder of a minor : प्रॉपर्टी को नाम करने का दबाव बनाने को लेकर नाबालिग पत्नी की हत्या

बाराबंकी, अमृत विचार : जिले में एक शख्स ने तीन पत्नियों के रहते 16 साल की एक दलित युवती को प्रेमजाल में फांसकर उसके साथ मंदिर में शादी रचाई। कुछ समय बाद जब युवती ने खेत व प्लाट अपने नाम करने का दबाव बनाया तो शातिर शख्स ने कोल्डड्रिंक में नींद की दवा देकर उसे बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में युवती को नहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बीते 09 जनवरी को एक महिला ने लोनीकटरा थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया कि चार वर्ष पहले लोनीकटरा थाना अंतर्गत दौलतपुर निवासी अनिल वर्मा ने उसकी 16 साल की बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया और लखनऊ के कटरा बक्कास, खुर्दही मे किराये के मकान में रहने लगा। लेकिन लोकलाज के कारण उसने इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी। मोबाइल से वह अपनी बेटी से बात भी करती थी। लेकिन कुछ दिन से बेटी से बात न होने के कारण जानकारी करने पर पता चला कि अनिल वर्मा ने अपने पुत्र नितिन व भाइयों बब्लू वर्मा उर्फ हृदय नरायन, गोली उर्फ संजय वर्मा के साथ मिलकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है।
एएसपी ने बताया कि सूचना पर लोनीकटरा थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट, सर्विलांस व लोनी कटरा पुलिस टीम को लगाया गया। जिसपर पुलिस टीम ने मंगलवार को अभियुक्त अनिल वर्मा को कान्हीपुर अण्डर पास से गिरफ्तार किया और कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक स्कार्पियो बरामद की। पूछताछ में अनिल वर्मा ने बताया कि पूर्व में उसकी तीन पत्नियां हैं। पहली पत्नी मानसिक विक्षिप्त हो गई और वह अपने मायके में रहती है तथा दूसरी पत्नी की मृत्यु व तीसरी पत्नी से सम्बन्ध विच्छेद हो गया है।
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त अनिल वर्मा को पहली पत्नी से एक पुत्र नितिन है। जुलाई 2024 में नितिन की शादी के बाद वादिनी की पुत्री (मृतका), अनिल वर्मा पर अपने नाम खेत, प्लाट व रूपये करने का दबाव बनाने लगी थी। जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा था। बीती 13 अक्टूबर 2024 को अभियुक्त अनिल वर्मा वादिनी की पुत्री (मृतका) को घुमाने के बहाने अपनी स्कार्पियों से लखनऊ ले गया तथा उसकी कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिला दिया। मृतका के बेहोश हो जाने पर उसे थाना नगराम क्षेत्रान्तर्गत ददुरी पुलिया से इन्दिरा नहर में फेंक दिया। जिसका शव 21 अक्टूबर 2024 को थाना नगराम पुलिस को अज्ञात अवस्था में मिला था।
यह भी पढ़ें- बहराइच : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, आत्महत्या व हादसे पर संशय