लखीमपुर खीरी : सड़क सुरक्षा के सारथी बने एनएसएस व एनसीसी के 84 स्वयंसेवक
ट्रैफिक दूत बनाकर कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर सड़क हादसों को कम करने के लिए जोन ऑफ़ एक्सीलेंस की मुहिम कारगर होगी। इसके लिए एनएसएस एवं एनसीसी के 84 कैडेटों को रोड सेफ्टी दूत बनाकर प्रशिक्षित किया गया।
जिला प्रशासन जोन ऑफ़ एक्सीलेंस के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके लिए सीडीओ अभिषेक कुमार और एसपी संकल्प शर्मा ने मंगलवार को संयुक्त बैठकर एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवकोंको प्रशिक्षण दिया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि रोड सेफ्टी विजन के सारथी बन रहे 84 एनएसएस-एनसीसी स्वयंसेवक ही रीयल हीरो हैं। सड़क हादसों का कारण असुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों की अनदेखी, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनना है। यातायात नियमों का पालन कर हादसों पर अंकुश लग सकता है। सीडीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु राष्ट्रीय क्षति है, इसे रोकने के लिए जागरूकता बढ़ानी होगी। इस पुनीत कार्य में स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल यादव ने कहा कि जोन ऑफ एक्सीलेंस के बारे में जानकारी दी। एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने पूरे जोन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ नाटक, संगीत, कविता, निबंध, संगोष्ठी, भाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराकर जागरूक बढ़ाना बताया। इस दौरान पीटीओ डॉ. कौशलेंद्र, डीआईओएस डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, यातायात निरीक्षक राकेश यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार यादव, तरुणेन्द्र त्रिपाठी, केके झा, शुभ नारायण, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जीएस पांडेय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : दुष्कर्म व हत्या मामले में मां-बेटा गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपी जेल में
