69000 शिक्षक भर्तीः आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, कहा- नहीं होने देंगे अन्याय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री से कहा कि 11 फरवरी को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अभ्यर्थियों ने कहा की इस मामले में सरकार के अधिवक्ता आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का पक्ष मजबूती के साथ रखें जिससे पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

अभ्यर्थियों की बात सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा इस प्रकरण को जल्द से जल्द निपटने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने दी।

यह भी पढ़ेः Maha Kumbh Stampede: अधिकारियों की लापरवाही से मची भगदड़, 1200 पुलिसकर्मियों पर करोड़ों की नियंत्रण व्यवस्था

 

संबंधित समाचार