हल्द्वानीः तैराकी में कर्नाटक का दबदबा, बेस्ट स्विमर बने श्रीहरि व देसिंघु
हल्द्वानी, अमृत विचार: तैराकी प्रतियोगिता में कर्नाटक का दबदबा देखने को मिला। वहीं, पुरुष व महिला वर्ग में कर्नाटक के तैराकों को बेस्ट स्विमर का अवॉर्ड मिला। पुरुष वर्ग में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने 5 गोल्ड और 1 सिल्वर सहित 6 मेडल जीतकर बेस्ट स्विमर का अवॉर्ड जीता। वहीं, महिला वर्ग में भी कर्नाटक की धीनिधि देसिंघु 5 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल सहित कुल 6 मेडल जीतकर बेस्ट स्विमर बनी।
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भी कर्नाटक की टीम का दबदबा रहा। कर्नाटक के पुरुष वर्ग की टीम ने 188 पॉइंट और महिला वर्ग की टीम ने 140 पॉइंट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में मंगलवार को तैराकी प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। तरणताल में विभिन्न श्रेणियों के तहत 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक महिला वर्ग में केरल के हर्षिथा जयराम ने 1:14:34 मिनट का समय निकाल कर गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र की सान्वी देशवाल ने 1:16:37 मिनट के साथ सिल्वर और महाराष्ट्र की ही ज्योति पाटिल ने 1:17:36 मिनट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक पुरुष वर्ग में कर्नाटक के विदिथ एस शंकर ने 1:03:97 मिनट का समय निकालकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दूसरे नंबर पर 1:04:51 मिनट के साथ तमिलनाडु के एस धनुष ने सिल्वर मेडल और झारखंड के राना प्रताप 1:04:57 मिनट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
100 मी. फ्रीस्टाइल महिला वर्ग में कर्नाटक की धीनिधि देसिंघु ने 57:34 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता। दिल्ली के तिक्षिता रावत 59:38 सेकंड के साथ सिल्वर और महाराष्ट्र के अदिति सतीष हेगड़े ने 59:49 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। पुरुष वर्ग के 100 मी. फ्रीस्टाइल में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने 50:65 सेकंड के साथ गोल्ड, महाराष्ट्र के हीर गितेश शाह 51:61 सेकंड के साथ सिल्वर और महाराष्ट्र के ही ऋषभ दास ने 51:71 सेकंड में तैराकी पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, 4 गुणा 100 मी. मेडले प्रतियोगिता में कर्नाटक की टीम ने 4:03:91 मिनट का समय निकालकर गोल्ड जीता। तमिलनाड़क की टीम ने 4:10:61 मिनट के साथ सिल्वर और महाराष्ट्र की टीम 4:11:09 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही।
