Sambhal : जमीन से मिला शिवलिंग तो उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भगवान शिव के भजनों पर झूमते नजर आए लोग

Sambhal : जमीन से मिला शिवलिंग तो उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भगवान शिव के भजनों पर झूमते नजर आए लोग

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र में नदी के निकट जमीन से शिवलिंग निकलने की बात फैली तो पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में श्रद्धालु वहां पूजा अर्चना कर रहे हैं।

रजपुरा थाना इलाके के मकसूदनपुर गांव में लोग जंगल में बगद नदी के किनारे शिवलिंग प्रकट होने का दावा कर रहा पूजा अर्चना कर रहे हैं। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी से वहां नजारा मेले जैसा नजर आ रहा है। ग्रामीण मटरू का कहना है कि वह खेत पर काम करने गया तो एक जगह जमीन से पानी निकलता दिखाई दिया, वहीं पर यह शिवलिंग मिला। गांव के लोग यह भी दावा करते हैं कि जब एक ग्रामीण उस पत्थर को उठाकर अपने घर ले गया तो वह पूरी रात परेशान रहा और उसका परिवार भी परेशानी में रहा।

 इसके बाद उसने सुबह को उस पत्थर को लाकर वहीं स्थापित कर दिया जहां वह मिला था। पत्थर को शिवलिंग के रूप में जंगल में स्थापित कर दिया गया तो वहां अब श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूर दराज गांवों तक से ग्रामीण जमीन से मिले शिवलिंग की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। गीत संगीत का सिलसिला चल रहा है और युवा डीजे पर भगवान शिव के भजनों पर झूमते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढे़ं : संभल : प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने खा लिया जहर, जानिए फिर क्या हुआ?