मैं तुम्हें जानती हूं, सबको बताऊंगी, गलत नियत से पकड़ा, फिर गला दबाकर मार डाला: कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी, बोला- गुमराह करने के लिए...
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र में तीन दिन से लापता 11 वर्षीय छात्रा की अपहरण के बाद नृशंस हत्या कर शव को अरहर के खेत में फेंक दिया गया था। परिजनों ने हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस व सर्विलांस की टीमें हत्यारोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। पुलिस ने मंगलवार देर रात सरसौल ओवरब्रिज के पास से सिखटियापुरवा निवासी उदयभान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी ने हत्या करने की बात कबूल की।
आरोपी उदयभान ने बताया कि 27 जनवरी काे शराब के नशे में होकर गुल्ली-डंडा खेल रहा था। इसी दौरान छात्रा बकरी ढूढ़ने के लिए भट्ठे की तरफ जा रही है। तभी बकरी ढूढ़वाने के बहाने से आरोपी उदयभान भी पीछे-पीछे जाने लगा। अरहर के खेत में बुरी नियत से पीछे से पकड़ लिया।
वह चिल्लाने लगी, कि मैं तुम्हें जानती हूं, मैं तुम्हारी शिकायत अपने घर पर करूंगी। इससे डरकर उदयभान ने पकड़े जाने से डर से उठाकर पटक दिया, इसके बाद छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी। उधर, लड़की के गायब हाेने की चर्चा में वह भी उनके परिजनों के साथ ढूढ़वाने लगा। ताकि उस पर कोई शक न कर सके।
ये था मामला
महाराजपुर के एक गांव निवासिनी 11 वर्षीय छात्रा पुरवामीर जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रही थी। 27 जनवरी को वह बकरी चराने निकली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास वह बकरी लेकर वापस आ गई। तीन बकरियां तो उसके साथ आ गई थीं लेकिन चौथी बकरी नहीं आई थी। तीनों को बांधने के बाद वह चौथी बकरी को तलाशने फिर से निकली थी। देर शाम तक न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। रात तक न मिलने के बाद परिजन पुरवामीर पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। लगातार तलाश के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चला तो पुलिस ने नियमानुसार 24 घंटे के बाद अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस परिजनों के साथ छात्रा को तलाश रही थी तभी गुम हुई बकरी घर से एक किलोमीटर दूर भट्ठे में बंधी मिली। शक के आधार पर पुलिस ने भट्ठे पर काम करने वालों पर शिकंजा कसा लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला सका।
पुलिस रोज परिवार वालों के साथ खेत खलिहान, गांव के आसपास के सुनसान स्थान पर तलाश कर रही थी लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार उनके परिवार का उदयभान उनके साथ छात्रा की तलाश कराता रहा। लेकिन 30 जनवरी गुरुवार सुबह 11 वर्षीय छात्रा का लहूलुहान शव अरहर के खेत में पड़ा मिला। छात्रा के कपड़े अस्त व्यस्त थे। जींस की चेन खुली थी।
इस पर पूरी तरह दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने अपने बच्ची का शव देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। छात्रा के चेहरे और शरीर के अन्य जगह चोट के काफी निशान थे। परिजनों ने जिन पर हत्या का शक जताया। उनमें उदयभान और उसके दो दोस्त मुकेश व अजय को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
