मुरादाबाद : युवक ने महिला के उपर फेंका ज्वलनशील पदार्थ , चेहरा बुरी तरह झुलसा...जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद । ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद),अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते सोमवार की देर रात घर में घुसकर एक युवक ने महिला के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। महिला की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देता हुआ भाग गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में तहसीलदार ने महिला के बयान दर्ज किए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नगर के मोहल्ला वार्ड 21 निवासी आसिफा (40) अपने बच्चों के साथ घर में रहती है। सोमवार की देर रात्रि वह घर में बच्चों के साथ बैठी थी। इसी दौरान दरवाजे पर आहट होने पर जैसे ही वह कमरे से बाहर निकली तभी मोहल्ले के एक युवक ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे उसका चेहरे पर बुरी तरह जलन होने लगी और चेहरा झुलस गया। महिला की चीख पुकार पर मोहल्ले के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान तहसीलदार भोपाल सिंह अस्पताल पहुंचे और महिला के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर बयान कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. नितिन आनंद पंत ने बताया कि महिला का चेहरा और गर्दन का लगभग 12 प्रतिशत भाग झुलस गया है। फेंका गया रसायन कोई केमिकल या पेट्रोल होने की संभावना है। घायल अवस्था में महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहकर देखभाल करती है। मोहल्ले का युवक आए दिन वह उसे झगड़ा करता है। किसी रंजिश के चलते उसने इस तरह की हरकत की है। उधर, पीड़ित महिला ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले-जया बच्चन से पहले केवल अमिताभ बच्चन परेशान थे, अब पूरी संसद व सनातनी
