मुरादाबाद : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले-जया बच्चन से पहले केवल अमिताभ बच्चन परेशान थे, अब पूरी संसद व सनातनी

वफ्फ बोर्ड पर औवेसी के बयान को बताया भड़काऊ, बोले उनके अंदर घूम रही जिन्ना की रूह

मुरादाबाद : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले-जया बच्चन से पहले केवल अमिताभ बच्चन परेशान थे, अब पूरी संसद व सनातनी

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जया बच्चन और असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर जताई नाराजगी

मुरादाबाद। महाकुंभ और वक्फ बोर्ड पर बयान को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम मंगलवार को पीएमस स्कूल के पास आयोजित एक धार्मिक आयोजन के समापन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। 

महाकुंभ को लेकर चल रही बयानबाजी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा ये देश की विडंबना है कि हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें न भारत से प्यार है न संस्क्रति से है,जो भारत और सनातन के लिए खतरनाक है,उन्हें करोड़ों लोगों की आस्था दिखाई नहीं दे रही है, उन्हें सिर्फ आलोचना दिख रही है।

राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर द्वारा महाकुंभ में हुआ हादसे में हुई मौतें को लेकर दिए बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जया बच्चन से अब तक अमिताभ बच्चन दुखी थे, अब पूरा सनातन दुखी हो जाये वो ऐसा प्रयास कर रहीं है। भारत की संसद उनसे दुखी है। वह भगवान और गंगा मैय्या से प्रार्थना करते हैं कि जया बच्चन जी को सदबुद्धि दें। वह बड़ी कलाकार रही हैं उसी तरह एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें,नास्तिकों और वामपंथियों की तरह व्यवहार न करें।

वफ्फ बोर्ड पर असदुद्दीन औवेसी के बयान पर कहा ओवैसी इस देश को तोड़ना चाहते हैं, वो पढ़े लिखे वकील है, वो संसद के सम्मानित सदस्य है लेकिन अफसोस उनके अंदर कुछ दिनों से जिन्ना की रूह घूम रही है। ओवैसी से दरख्वास्त है वो अपने भीतर से जिन्ना की रूह को निकालें। और अगर नहीं निकाल पाते है तो वो पाकिस्तान में जाकर सियासत करें, वहां चुनाव लड़ें।

ये भी पढ़ें : Moradabad : महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मृतकों की सूची छिपाने का लगाया आरोप