Fatehpur: किराना व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खाना खाते समय बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर नगर के बस स्टॉप में रहने वाले युवा किराना व्यापारी राकेश शिवहरे 38 वर्ष पुत्र राजकुमार शिवहरे की इलाज के दौरान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक व्यापारी ने खुदकुशी की है। राकेश शिवहरे का अपनी पत्नी से आपसी मनमुटाव था। पत्नी चांदनी देवी नाराजगी में अपने पिता राजबहादुर शिवहरे निवासी बकरमंडी थाना बजरिया कानपुर में रहती थी। 

मंगलवार की देर शाम राकेश शिवहरे ने अपने पुत्र ओम शिवहरे के साथ खाना खाया। खाना खाते समय राकेश शिवहरे की आंखों से आंसू आ रहे थे तो बेटे ने पूछा कि पापा आपको कोई दिक्कत है क्या, थोड़ी देर बाद राकेश शिवहरे की तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत नगर क्षेत्र के निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर होने पर रामसनेही हॉस्पिटल गए वहां से स्थित गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही इलाज के दौरान मौत हो गई। 

अचानक हुए घटनाक्रम से परिजन रो-रो कर हाल बेहाल हैं। राकेश शिवहरे के एक पुत्री नैन शिवहरे 14 वर्ष, दो पुत्र ओम शिवहरे 10 वर्ष व डुग्गू शिवहरे 3 वर्ष हैं। असोथर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। असोथर इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का ही है हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में मई तक नाला सफाई पूरी करने का रखा गया लक्ष्य, महापौर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश...

 

संबंधित समाचार