मुरादाबाद : कमरे में फंदे पर लटका मिला शिक्षिका का शव, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कक्षा में शोर करने पर शिक्षक ने कक्षा 12 के छात्र को लगाई थी डांट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग की एक शिक्षिका का शव उसके घर के बेडरूम में फंदे पर लटका मिला। शिक्षिका की 4 साल की बेटी ने अपनी नानी को वीडियो कॉल करके फंदे पर लटकी मां की लाश दिखाई। बच्ची ने नानी से कहा-मां कुछ बोल नहीं रही है। वीडियो कॉल पर बेटी का शव फंदे पर लटका देख परिजन बदहवास हालत में गाजियाबाद से यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिक्षिका के पति को हिरासत में लिया है।

थाना मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार फेस टू के 7-बी सेक्शन में शिक्षिका रूबी अपने पति रोहित कुमार और 4 साल की बेटी ओजस्वी के साथ थी। शिक्षिका की तैनाती कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलबाड़ा स्कूल में थी और भीकनपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात थीं। जबकि उनका पति रोहित कुमार किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। साल 2019 में दोनों की शादी हुई थी। पति रोहित वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। रूबी के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मझोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की छानबीन के बाद शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। रूबी के मायके वालों का कहना है कि रूबी की शादी 2019 में रोहित के साथ हुई थी। रूबी का मायका गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव का है। रूबी के मायके वालों का कहना है कि रोहित काफी समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। शिक्षिका के मायके वालों का कहना है कि रोहित पैसों को लेकर आए दिन रूबी पर प्रेशर बनाता था। 15 लाख रुपये कुछ दिन पहले ही उसने प्रेशर बनाकर मायके वालों से वसूले थे। बीते दिन भी उसने यूपीआई की मदद से रूबी के खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा था। रूबी के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे हत्या करने के बाद रोहित ने ही फंदे पर लटकाया है। पुलिस इस मामले में रोहित से पूछताछ कर रही है।

शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद का मामला सामने आया है। -कुलदीप गुप्ता, सीओ सिविल लाइंस

संबंधित समाचार