लखनऊः ऑयल ट्रेडिंग फर्म का 4.26 लाख का माल लेकर ड्राइवर फरार, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बख्शी का तालाब थाने में ऑयल ट्रेडिंग फर्म मैनेजर ने ट्रांसपोर्ट कम्पनी संचालक, मुंशी और ड्राइवर के खिलाफ करीब 4.26 लाख का माल गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

नवीकोट नन्दना में आरके एसोसिएट सीएफए कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। जिसमें रामरेखा मिश्रा मैनेजर हैं। 23 जनवरी को फर्म की तरफ से आशुतोष ट्रेडर्स बस्ती को माल सप्लाई होना था। इसके लिए सैरपुर स्थित हरि रोड लाइंस के मालिक दिलीप शर्मा और मुंशी जितेंद्र शुक्ल से बात हुई। 23 जनवरी की शाम ट्रांसपोर्ट से ड्राइवर नीरज गाड़ी लेकर पहुंचा। जिसमें करीब 4,25,888 रुपये का वनस्पति और रिफाइंड लोड करा कर बस्ती के लिए रवाना किया। 24 जनवरी को आशुतोष ट्रेडर्स की तरफ से मैनेजर को कॉल कर सामान नहीं मिलने की बात कही गई। मैनेजर रामरेखा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट संचालक दिलीप और मुंशी से बात करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला। चालक का मोबाइल भी लगातार बंद था। आरोप है कि ट्रांसपोर्ट संचालक ने मुंशी और ड्राइवर की मदद से माल गायब कर दिया है। पीड़ित रामरेखा ने बीकेटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ेः BSNL: बीएसएनएल ने शुरू की BITV सर्विस, उपभोक्ता बिना शुल्क मोबाइल पर ले सकेंगे 400 से अधिक TV चैनलों का आनंद

संबंधित समाचार