Kanpur सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों पर रही भारी भीड़, प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें फुल, इतनी स्पेशल ट्रेनों से गए श्रद्धालु...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अब  कम होने लगी है, हालांकि प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें फुल हैं। बुधवार देर रात जहां स्पेशल ट्रेनों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ से सेंट्रल स्टेशन से भरा रहा, वहीं गुरुवार को सिर्फ तीन स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालु संगम गए।  

स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ से अब श्रद्धालुओं की वापसी का दौर शुरू हुआ है। इसलिए सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशनों पर भीड़ है। स्टेशन से अब गिनती की मेला स्पेशल ही प्रयागराज के लिए चल रही हैं। गुरुवार को तीन मेला स्पेशल ट्रेन प्रयागराज भेजी गईं, जबकि श्रद्धालुओं की वापसी एक दर्जन मेला स्पेशल ट्रेनों से हुई। 

बुधवार देर रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से वापस आए। सुरक्षा के लिए प्लेटफार्मों पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ रेलवे कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे। सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से मेमू रैक विभिन्न रूटों झांसी, बांदा, दिल्ली, फर्रुखाबाद के लिए भेजी जा रही हैं। स्टेशन पर श्रद्धालुओं को ट्रॉली, व्हीलचेयर की सुविधा व मेडिकल सुविधा दी जा रही है। खानपान स्टालों पर नियमित चेकिंग कर गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: बैड टच का आरोप लगाने वाली युवती बयानों से पलटी, दरोगा की सर्विस पर बैड एंट्री

 

संबंधित समाचार